जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत कटिया पंचायत के झलकड़ीह एवं घरौंजा पंचायत के मुसौवा, करमाटांड़ जंगल से भटक कर आए 15 हाथियों के झुंड़ ने उत्पात मचा रखा है। इस दौरान बुधवार को हाथियों का झुंड मकतपुर स्थित तुलसीसिंगा पलाश जंगल पहुंच गया। वहां से जैसे ही वन विभाग की टीम उसे भगाया तो हाथी भागकर घरौंजा पंचायत के करमाटांड़ गांव पहुंच गया और जमकर उत्पात मचाया, कई घरों को भी क्षतिग्रस्त किया। वहीं नव सृजित प्रा. विद्यालय के खिड़की दरवाजा तोड़ कर भवन में घुस कर रखे मध्यान भोजन का अनाज व सब्जी को चट कर गया। वहीं स्कूल के समीप लक्ष्मण यादव के घर का दीवार तोड़ कर अनाज चट कर गया।
वहीं दूसरी ओर ग्राम मुसौवा में भी एक घर को तोड़ दिया। वन विभाग को पुनः सूचना दी गयी और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात को हाथियों के झुंड को भगाया गया। इस दौरान हाथियों का झुंड कटिया के झलकड़ीह पहुंचा गये एवं यहां भी हाथियों के झुंड ने एक घर के खिड़की तोड़ दिया और कई एकड़ में लगे फसल को रौंद दिया और घर में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया। वहीं बद्री महतो, महेश यादव आदि की फसल को रौंद दिया, जबकि बहादुर यादव की बांस के झोपड़ी को नष्ट कर दिया। वहीं पूर्व मुखिया हिंद किशोर राम ने बताया कि हाथियों की आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत है, जिससे उनकी पूरी रात जागते बीत रही है।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उपायुक्त मेधा भारद्वाज को दिया गया है। इधर जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने बताया कि वन विभाग का प्रयास कारगर नहीं है। सरकार को इसका स्थाई समाधान ढूंढना चाहिए। वहीं कटिया पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने वन विभाग से नुकसान का भरपाई करने व अभिलंब वन विभाग के द्वारा कटिया पंचायत में सोलर लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है।