सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड के मध्य विद्यालय बासोडीह में गुरुवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक अजप्ता के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमे विभिन्न समस्यायों पर विचार विमर्श किया गया। वहीं शिक्षकों ने रोष जाहिर करते हुए कहा की शिक्षकों को प्रत्येक माह के पहली तारीख को वेतन भुगतान होता था, मगर कुछ माह से नही किया जा रहा है। आदेश का उल्लंघन करते हुए होली एवं ईद के मौके पर भी समय से वेतन भुगतान नहीं कराया गया। वहीं ई-विद्यावाहिनी में लेकेशन अपडेट गड़बड़ी के कारण शिक्षकों का हाजिरी बनाने के बाबजूद नही दिख रहा है, जिसके कारण वेतन बाधित किया जा रहा है।
वहीं शिक्षको का कहना है की शिक्षको का शैक्षणिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत भी सेवा संपुष्टि का कार्य नही किया जा रहा है। वहीं शिक्षकों ने विभाग पर आरोप लगाया है की शिक्षकों द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य कराया जाना और दूसरी तरफ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना समझ से परे है। जिससे शिक्षक मानसिक रूप से उत्पीड़ित हो रहे हैं। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा की शिक्षकों को अगर प्रत्येक माह के वेतन भुगतान नही होता है तो आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। मौके पर रमेश देव प्रजापति, मो. शकील अहमद, बैकुंठ प्रसाद, विष्णु प्रसाद, नीता कुमारी, विमला सिन्हा, सुनैना कुमारी, मो अलाउद्दीन, अर्जुन ठाकुर, धरमवीर गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार, प्रद्युमन कुमार, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थ