नई दिल्ली। न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने जी सैट-24 को चालू करने के लिए टाटा प्ले के साथ साझेदारी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के अनुरूप जून, 2022 में जी सैट-24 उपग्रह लॉन्च किया गया था। सोमवार को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने टाटा प्ले के साथ साझेदारी करके इस उपग्रह के काम करने की शुरुआत की।
नई दिल्ली में टाटा प्ले के ब्रॉडकास्ट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने जीसैट-24 को सफलतापूर्वक चालू करने के लिए अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) और टाटा प्ले को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष, संचार के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में टाटा प्ले के 600 चैनल हैं।
इसरो उपग्रह के शामिल होने के साथ, यह आम जनता को लाभान्वित करने वाले 900 चैनलों को प्रसारित करने में सक्षम होगा। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजीकरण और एनएसआईएल की स्थापना के दृष्टिकोण की परिणति है, जिसने पहली बार टाटा प्ले के सहयोग से उपग्रह लॉन्च किया। ये चैनल अब पहाड़ी पूर्वोत्तर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह सहित पूरे देश में उपलब्ध होंगे।