WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद। जिले के भूली थाना क्षेत्र स्थित आरा मोड़ के समीप जिया साइबर कैफे संचालक परवेज पर मंगलवार को दिनदहाड़े दो हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की। घटना में कैफे संचालक बाल-बाल बच गया।
घटना की जानकारी पाकर भूली और बैंक मोड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कैफे संचालक से घटना की जानकारी ली। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है।
कैफे संचालक ने घटना के संबंध में बताया कि वासेपुर का मोस्टवांटेड अपराधी प्रिंस खान ने उससे तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसे वह नहीं दे सका। इसी को लेकर आज प्रिंस खान के दो गुर्गों ने सड़क से कैफे पर तीन गोलियां फायर कर दी।