बेगूसराय। बीती रात बेगूसराय में एक ज्वेलर्स ने अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना जिला मुख्यालय हेमरा की है। मृतक का नाम आशीष रंजन है। ये श्री ज्वेलर्स के मालिक शंभू दास के पुत्र हैं।
घटना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक आशीष रंजन की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी। पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। इसके कारण आशीष काफी मानसिक दबाव में रहता था। इसी बीच सोमवार को वह अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था। लेकिन पत्नी उसके साथ मायके नहीं आई।
इसके बाद मंगलवार को वह घर लौटा और अपने कमरे में फंदा लगाकर झूल गया। थोड़ी देर बाद खुली खिड़की से परिजनों ने देखा तो वह अपने कमरे के अंदर लटका हुआ था। दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से बंद था। इसके बाद जब तक दरवाजा तोड़कर उसे निकाला गया मृत्यु हो चुकी थी।