पूर्वी चंपारण। जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी।
घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया,जहां चिकित्सको मे उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है,कि मंगलवार देर रात मृतक बाइक से घर एक अन्य युवक के साथ अपने घर लौट रहा था।इसी बीच कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र के परसा गैस गोदाम के समीप अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दिया।
मृतक की पहचान खरुही गांव निवासी शेख क्युमल का 27 वर्षीय पुत्र मोहमद नजाम के रूप में की गई। वहीं बाइक सवार दूसरा जख्मी बाइक सवार मकसूद आलम बताया गया है।उल्लेखनीय है,कि पिछले बारह धंटे के दौरान जिले में हत्या की दुसरी घटना हुई है,इसके पूर्व मंगलवार की सुबह केसरिया में रजिस्ट्री कर्मी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी।लिहाजा दहशतजदा लोग पुलिस चौकसी पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है।