झुमरीतिलैया (कोडरमा)। हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मियों के साथ शुक्रवार को कोडरमा पहुंचे। बताते चलें कि महाप्रबंधक श्री शर्मा धनबाद में आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे थे, जहां वे कुछ देर के लिए कोडरमा स्टेशन पर रुके। नए बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में महाप्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन को लेकर पश्चिमी केबिन के विपरीत दिशा में स्टेशन के नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, और यात्रियों के लिए इस बिल्डिंग में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद रहेगी।
निरीक्षण के क्रम में धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा के साथ वरीय वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश पांडेय, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक, सीनियर डीई दिनेश कुमार साह, सीनियर डीएन(टू) लखन लाल मीणा, कमांडेंट हेमंत कुमार, सीनियर टीआरडी भजनलाल, सहायक अभियंता गझंडी उमाकांत प्रजापति, आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल, जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान, सीआईटी एसएस दास सहित काफी संख्या में रेल अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।