कोडरमा। सैनिक स्कूल तिलैया अपनी स्थापना का हीरक जयंती वर्ष मना रहा है, किन्तु यह वर्ष केवल हीरक जयंती के उदघोष और आयोजन तक सीमित नहीं है बल्कि सैनिक स्कूल का परचम बार-बार यह प्रमाणित भी कर रहा है कि स्थापना के यह साठ वर्ष, एक मजबूत आधारशिला के साथ-साथ सुस्पष्ट शिक्षा-दर्शन से भरे रहे हैं। गत दिनों सैनिक स्कूल नालंदा में सैनिक स्कूल मध्य-क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतिस्पर्धा 2023 सम्पन्न हुआ और परिणाम गत वर्ष की तरह इस बार भी चैंकाने वाले ही रहे।
सैनिक स्कूल तिलैया के सैन्य-छात्रों ने विद्यालय- ध्वजा को पुनः विजय की उपलब्धियों से ऊंचा कर दिया। किंबहुना, फुटबाल तथा हॉकी में सैनिक स्कूल तिलैया की टीम ने न केवल मध्य-क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की अपितु इन्टर जोनल प्रतिस्पर्धा को भी जीतकर क्रमशः राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सुब्रतो और नेहरू कप के लिए नाम दर्ज किया है। वहीं सैन्य छात्रों ने फुटबाॅल, हाॅकी, वाद-विवाद, वाॅलीबाॅल, एथलीट में रजत, कांस्य व स्वर्ण पदक जीते।
वहीं प्राचार्य ने संबोधित करते हुए छात्रों को मनोबल और आदर्शों के साथ अडिग रहने और स्वस्थ्य खेल भावना विकसित करने को प्रोत्साहित किया। मौके पर मनोरंजन पाठक, जितेंद्र सिंह, भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्राचार्य गुप कैप्टन राहुल सकलानी को समग्र तौर पर रनर-अप ट्राॅफी से सम्मानित किया।