कोडरमा। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. प्रदीप बैठा की अध्यक्षता में सेल्फ केयर असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य कुष्ठ सीबीआर समन्वयक काशीनाथ चक्रवर्ती और फिजियोथेरेपिस्ट राजीव रंजन के द्वारा कुष्ठ रोगियों को विकलांगता से बचने के लिए विभिन्न अभ्यास कराया, साथ ही रोगियों के संक्रमित हाथ और पैरों को पानी मे डुबो कर घावों की साफ सफाई कर मरीजों को नियमित रूप से घावों की सफाई करने और नमी बरकरार रखने के लिए सरसो तेल लगाने की सलाह दी गयी, इसके अलावे 15 कुष्ठ रोगियों और 2 फाइलेरिया मरीजों की जांच की गई।
वहीं राज्य समन्वयक काशीनाथ ने मरीजों को नियमित रूप से घावों की साफ सफाई कर, तेल लगाने, वहीं फिजियोथैरेपिस्ट ने मरीजों को फिजियोथेरेपी कर उन्हें नियमित रूप से घरों में अभ्यास करने की सलाह दी। वहीं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ. रमण कुमार ने बताया कि विगत जून माह से चले कुष्ठ जांच अभियान के सर्वे में अब तक कुष्ठ के 20 मरीजों की पहचान हुई है, जिसके बाद राज्य स्तरीय टीम के द्वारा लगातार भ्रमण कर कुष्ठ मरीजों की पहचान के साथ साथ ऐसे मरीजों की इलाज किया जा रहा है। मौके पर जावेद अंसारी, जयप्रकाश सिंह, साजदा खातून, लीलावती देवी आदि मौजूद थे।