झरिया। कोयलांचल झरिया में विभिन्न जगहों पर माँ मनसा देवी की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम के साथ किया गया। सुबह से ही भक्त उपवास रखकर माता माँ मनशा देवी की पूजा अर्चना किया। रात्रि में बलि किया जाएगा । भागा पांच नंबर महावीर स्थान कालोनी में कुश कुमार नायक परिवार और छाया देवी ने मां मनसा कि पुजा धूमधाम से मनाने को भव्य पंडाल बनाकर उसमें प्रतिमा स्थापित किया गया। पूजा कुश कुमार द्वारा की गई। इस दौरान भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया। देर रात्रि को बलि दी जाएगी। कुश कुमार नायक ने कहा कि कई वर्षों से माँ की पूजा हमारे परिवार के द्वारा की जा रही है। माँ मनशा के द्वारा मांगी गई सभी मुरादे पूरी होती है।
मौके पर पुजा अर्चना में अंजू देवी ,अमीत हाड़ी , गणेश पासवान, रवि नायक , विकाश हाड़ी ,गुरुचरण बाउरी आदि थे। डिगवाडीह घटवार बस्ती माँ मनसा मंदिर में ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ का पूजा अर्चना किया गया। मंदिर में विधुत की अलौकिक सजावट की गई थी। पुजारी बलाई सिंह ने बताया कि आदि काल से ग्रामीण पूजा अर्चना करते आ रहे है। पूजा अर्चना करने वालों में मनोज सिंह, सनोज सिंह, संतोष नापित,तारा प्रमाणिक,विजय गुप्ता, शेखर सिंह आदि थे। डिगवाडीह बाजार में माँ मनसा का पूजा अर्चना किया गया।
मंदिर के पुजारी महेश चक्रवर्ती ने बताया कि वर्ष 1992 से पूजा अर्चना किया जा रहा है।पूजा अर्चना करने वालों में श्याम सुंदर घोष,गौतम घोष, अमित घोष, सुमित घोष,छोटू घोष आदि थे। जोरापोखर थाना के निकट दास परिवार द्वारा माँ मनसा की पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना करने वालों में दुर्गा दास,प्रदीप मुखर्जी, गणेश दास, प्रवीण दास आदि शामिल थे।