सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन के सामने शुक्रवार को बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, जिप सदस्य नीतू कुमारी, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, उप प्रमुख मनोज कुमार निराला, मुखिया संघ के अध्यक्ष उतम कुमार, बीस सुत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष बिजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि धन्नजय यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर प्रेस क्लब का उद्घाटन किया। वहीं प्रखंड प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने चीर प्रतिक्षित प्रेस क्लब भवन की मांग को बीडीओ ने पुरा कर हम पत्रकारों के प्रति दरियादिली दिखाने के लिए धन्यवाद दिया।
वहीं प्रेस क्लब के प्रखंड सचिव नुनेश्वर प्रसाद यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रेस क्लब भवन उपलब्ध होने से हम सभी पत्रकारों को बैठने का जगह मिलने से कार्य करने में सहुलियत मिलेगी। मौके पर पत्रकार सुधीर सिंह, रोहित कुमार दुबे, प्रवीण कुमार, विनय शंकर वैद्य, कन्हैया कुमार, दीपेश अग्रवाल, सोनू कुमार, श्रवण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।