गिरिडीह। बेंगाबाद थाना में हत्या मामले में पूछताछ के लिए थाना लाये गये व्यक्ति नागो पासी की मौत हो गयी। नागो पासी छाताबाद का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान नागो पासी को हार्ट अटैक आया और उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बेंगाबाद पुलिस पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच की मांग की है।
गत शनिवार रात छाताबाद गांव में वृद्धा अनपी देवी की हत्या कर दी गयी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अनपी देवी के पुत्र नागो पासी को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया। नागो से थाना में पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और बाद में उसकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम को घरवाले उससे मिलने के लिये थाना गये, लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया। सोमवार सुबह मिलने गये तो पता चला कि नागो पासी की मौत हो गयी।