झरिया। नागदेवी मंदिर देवस्थान भागा में आयोजित दो दिवसीय 31वीं वार्षिक नागपंचमी महोत्सव रविवार को हवन पूजन कर किया गया है। रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत अम्मा जी श्याम अग्रवाल ने गणेश वंदना गाकर भजन संध्या का शुरू किया। भजन गायक गौतम राठौर ने ने गाया कि सावन के महीने में नाग पंचमी में अम्मा का उत्सव आता है….. हे नागों वाली दे चाकरी तेरे दरवार की…..
गायक मनोज सोनी ने प्रस्तुत किया नागों वाली मैया तेरा त्रिमलगिरी में धाम…. ॐ शक्ति ओम जाप करो और मन को साफ करो….
प्रथम दिन ‘रविवार प्रातः से गणपति पूजन, श्री नाग देवी का हवन पूजन, झंडातोलन एवं दोपहर में दरिद्र नारायण भोज। रात्रि में श्री श्री नाग देवी की अखंड ज्योत प्रज्वलित आमंत्रित कलाकारो द्वारा भजनों की अमृत वर्षा तथा भंडारा आदि कार्यक्रम होगा ।
दूसरे दिन सोमवार को प्रातः 9 बजे से नारायण स्वामी अभिषेक, मां का श्रृंगार, कन्या पूजन, ब्राह्मणभोज, सवामनी भोग, महाप्रसाद, छप्पन भोग, मंगल पाठ आदि के बाद समापन होगा । सफल बनाने में राज कुमार अग्रवाल,सुनिल कुमार अग्रवाल,रमेश कुमार अग्रवाल ,अशोक अग्रवाल श्याम सुन्दर मोदी,अमित अग्रवाल रमन मुरारका ,पंकज अग्रवाल आदि है ।