छतरपुर: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है छतरपुर डीएसपी अजय कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरीय पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के आलोक में 22 अगस्त को छतरपुर पुलिस द्वारा TSPC उग्रवादी संगठन के एरिया कमाण्डर नगीना जी एवं उनके सहयोगीयों के साथ छतरपुर थाना अन्तर्गत ग्राम- चुचुरूमाड डैम जंगल की तरफ आने एवं उनके स्थानीय समर्थकों के द्वारा आवश्यक दैनिक सामग्री पहुँचाने की जानकारी प्राप्त हुई थी।
जिसके आलोक में थाना से टीम बनाकर आवश्यक कार्रवाई की गयी है, जिसमे ग्राम- चुचुरूमाड डैम जंगल के पास पुलिस द्वारा TSPC उग्रवादी संगठन के स्थानीय समर्थक 1. गोविन्द यादव उम्र 26 वर्ष पिता रामलाल यादव , मंझौली, 2. शंभु परहिया उम्र 30 वर्ष पिता स्व० रामनंदन परहिया तारूदाग 3. शिवपुकार कुमार उर्फ मोती साव उम्र 30 वर्ष पिता बालमुकुन्द साव सा० चराई तीनों थाना – छतरपुर जिला – पलामू को उन लोगों के पास आवश्यक दैनिक जरूरत के समान सत्तु, दवा, खैनी, बिस्कुट आदी के साथ प्रयोग किये गये एक पल्सर मोटरसाईकिल को जप्त कर तीनों अभियुक्तों को गिरफतार किया गया है।
गिरफतार अभियुक्तगोविन्द यादव एवं शंभु परहिया के पास से एक-एक लोडेड देशी कटट्टा बरामद किया गया है। पुछताछ में तीनों अभियुक्तों के द्वारा अपना अपना अपराध स्वीकार किया गया है। इस संदर्भ में छतरपुर थाना में इनतीनों के अलावे TSPC उग्रवादी कियावादी संगठन के एरिया कमाण्डर एवं अन्य सदस्यों के विरूद्ध भा०द०वि० एवं आर्म्स एक्ट तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत काण्ड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।इस छापामारी दल में शेखर कुमार थाना प्रभारी छतरपुर थाना, अजीत कुमार छतरपुर थाना ,रितलाल प्रसाद यादव, सुभाष मल्लिक ,हवलदार मन्नु प्रसाद यादव,सच्चिदा कुमार पासवान, उमर हुसैन,अख्तर अंसारी, सुभाष कुमार। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को मेदिनी नगर जेल भेज दिया गया।