कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में अवैध रूप से पत्थरों के उत्खनन, बालू उठाव, अवैध क्रेशरों के संचालन पर रोक लगाने को लेकर अब तक किये गए कारवाई की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों तथा अवैध रूप से क्रेशरों को चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने भंडारण अनुज्ञप्ति क्षेत्रों में स्थित क्रेशरों के संचालन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर ऐसे क्रेशरों और खदानों को जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं क्रेशरों और खदानों में सुरक्षा के मानकों को पूरा नही करने वाले संचालकों को जांच कर कार्रवाई करने, संयुक्त रूप से टीम बनाकर अवैध रूप से ब्लू स्टोन उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया। वहीं डीटीओ को बिना नम्बर और ओवरलोड वाहनों की जांच करने और दोषी वाहनों पर कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर डीसी के अलावे एसपी कुमार गौरव, डीएफओ सूरज कुमार, सिंह, एसडीओ सन्दीप कुमार मीणा, एसी अनिल तिर्की, डीएमओ दारोगा राय, डीटीओ विजय कुमार सोनी आदि मौजूद थे।