कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न विभागों की बैठक हुई। बैठक में कृषि, सहकारिता, गव्य, मत्स्य आदि विभागों से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करते हुए योग्य लाभुकों को लाभ दें। बैठक में डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों को मडुआ की खेती को लेकर लोगों को प्रेरित करने, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना से सम्बंधित लम्बित आवेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन करते हुए आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया।
वहीं एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि ऋण माफी योजना को लेकर डाटा अपलोड करें, साथ ही ई-केवाईसी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने, बिना ठोस कारण के केसीसी के आवेदनों को रद्द नही करने, इच्छुक किसानों को केसीसी का लाभ देने आदि का निर्देश दिया। वहीं बीज और उर्वरक वितरण की जानकारी लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों व जेएसएलपीएस से समन्वय स्थापित करते हुए सभी प्रखंडों में मुनगा (सहजन) की वृहद खेती को लेकर स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया।
जिला पशुपालन पदाधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जेएसएलपीएस से समन्वय स्थापित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा योजना के तहत योग्य लाभुकों को बकरा और बत्तख का वितरण सुनिश्चित करें, जिन लाभुकों का मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से योजना स्वीकृत हुई है, उन लाभुकों का शेड निर्माण सुनिश्चित करें, मत्स्य विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को मछली पालन को लेकर दिशा निर्देश दिया। वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी को पैक्सों का अंकेक्षण करने और बीज और उर्वरक का वितरण पारदर्शी पूर्वक करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव शाह, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।