सतगावां (कोडरमा)। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय सभागार में रखे अमृत कलश को बीडीओ बैद्यनाथ उरांव एवं प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने संयुक्त रूप से जिला से चयनित नेहरू युवा क्लब कोडरमा के रणधीर कुमार के हाथों सुपुर्द कर जिला मुख्यालय के लिए भेजा गया। उक्त अमृत कलश को जिला मुख्यालय से दिल्ली भेजा जाएगा। जहां दिल्ली स्थित कर्त्तव्य पथ पर आगामी 30 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश अभियान का भव्य समापन कार्यक्रम का आयोजन कर देश भर से लाये गए अमृत कलश का प्रदर्शन किया जाएगा।
साथ ही देश के वीर सपूतों को नमन किया जाएगा। वहीं देश भर से लाये गए 7500 अमृत कलश की मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण होगा। मौके पर सीआई आलोक शर्मा, राजस्व कर्मचारी आनंद कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चैधरी, बालदेव पंडित, विकास कुमार, ललन कुमार, मो. रिजवी, आशीष कुमार समेत कई प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।