WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू। डालटनगंज शहर में महेन्द्रा आर्केड के सामने से विजय प्रजापति की बाइक (जेएच 03 एस 6392) दिन के उजाले में चोरी चली गई।
विजय महेन्द्रा आर्केड में स्थित लालपैथ लैब में कार्यरत है। दोपहर 1.45 बजे जब लैब से बाहर निकला तो देखा कि उसकी मोटरसाइकल नहीं है। अगल-बगल पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। जब सीसीटीवी खंगाला गया तो एक युवक मास्क पहनकर बाइक ले जाते दिखा। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस छानबीन कर रही है।