कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता तथा प्राचार्या अपर्णा सिन्हा ने सभी नव-निर्वाचित छात्रों को शपथ दिलाई। छात्रों को अपने संबोधन में विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने छात्रों को उनके द्वारा ली जा रही शपथ को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस बात पर जोर दिया कि यह मूल्य न केवल उनके शैक्षणिक प्रयासों को आकार देंगे, बल्कि उनके व्यक्तिगत विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने छात्रों को अपनी जिम्मेदारियों को शुद्ध अंतःकरन से निर्वाहन करने की सलाह दी तथा छात्रों को उनके नए दायित्वों का ज्ञान कराते हुए उनकी सफलता की मंगल कामना की।
वही प्राचार्या अपर्णा सिन्हा ने छात्रों को कहा की यह समारोह छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है और उन्हें नेतृत्व की ओर एक कदम आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम प्रभारी शारीरिक शिक्षक अमित दास एवं एनसीसी के एएनओ थर्ड ऑफिसर अभिजीत आनंद, शिक्षक दीपक पांडेय, मोमिता दास गुप्ता, सूजन कुंडू, रणविजय सिंह, राज कुमार राम, शफीक आलम, आदि का योगदान सराहनीय रहा। मंच संचालन छात्रा अनुष्का भदानी एवं श्रद्धा कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल कैप्टन भूमि दक्ष ने किया।