कोडरमा। चंदवारा प्रखंड के भोंडों पंचायत के छात्राओं ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष जन आक्रोश रैली निकाला और उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर भोंडों के आंगनबाड़ी केंद्र एक और आंगनबाड़ी केंद्र 2 की सेविका पर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
उपायुक्त को दिए आवेदन में छात्राओं ने कहा है कि चंदवारा प्रखंड के भोंडों पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एक कि सेविका सोनी देवी और आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 की सेविका अंजू देवी द्वारा सावित्रीबाई फुले योजना समेत सरकार के अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ देने के लिए दोनों सेविकाओं के द्वारा अवैध वसूली किया जाता है, इससे सम्बंधित बिगत 21 जुलाई को लिखित शिकायत के आलोक में जांच भी किया गया, जिसमे मामला सत्य पाए जाने पर दोनों सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछा गया, मगर अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई।
छात्राओं ने उपायुक्त से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में पूजा कुमारी, रानी कुमारी, बबिता कुमारी, चांदनी कुमारी, निशा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, काजल कुमारी, पवन कुमार आदि के हस्ताक्षर है।