कोडरमा। कांग्रेस नेता सईद नसीम ने जिला उपायुक्त को ट्वीट कर बदहाल सड़क की मरम्मती की मांग करते हुए कहा कि बरसात एवं सड़क के किनारे बेतरतीब लगे खम्भे व बेतरतीब ढंग से लगाये गए डिवाइडर के कारण महाराणा प्रताप चैक से सुभाष चैक तक झुमरीतिलैया की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क जिसमे रेलवे स्टेशन रोड भी शामिल हैं, इन सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि इससे वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जल्द मरम्मत नहीं करवाई गई तो लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा एवं सड़क में गड्ढे इतने हैं कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, आमजनों को हमेशा डर रहता है कौन से वाहन का पहिया गड्ढे भरे पानी में पड़ेगा और उसका छींटा कपड़े खराब कर दे।
इसी सड़क से प्रतिदिन शाशन-प्रशासन के पदाधिकारी का गुजरना होता है, लेकिन बदहाल सड़क पर धयान नही जाने से लोगों का गुस्सा होना लाजमी है। विभागीय उदासीनता के कारण सड़क की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। सईद नसीम ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि विभाग ने इसका काम शीघ्र नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं जब आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ेगा। सईद नसीम ने उम्मीद जताई है की जिला प्रशसन उपरोक्त समस्या दूर करने हेतु अविलंब पहल करेगी।