पटना। संसदीय कार्य सह वित्त मंत्री एवं जद(यू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि जाति आधारित गणना के मामले में केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को कहा है कि वह न इसके पक्ष में है और न विपक्ष में। बिना समर्थन या विरोध की मंशा रखे तथा बिना बुलावे के न्यायालय पहुंचना एक षड्यंत्रकारी कदम लगता है।
विजय चौधरी ने कहा कि यदि भाजपा इसके पक्ष में नहीं है, तो क्या सर्वदलीय बैठक में दी गई सहमति मात्र धोखा था। इस मामले में भाजपा नेताओं की चुप्पी सबसे दुखद है। यहां तक कि भाजपा के बयानजीवी नेतागण भी इस मामले पर मुंह खोलने से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब देख और समझ रही है।
मंत्री ने कहा कि छाती ठोककर फैसले लेने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार इस मामले में इतनी असहाय क्यों महसूस कर रही है? यह अनिर्णय की स्थिति नियत में खोट का सूचक है। लगता है कि जातीय गणना के मामले में नीतीश सरकार को सफल होते देख तथा परिणामस्वरूप भविष्य में विभिन्न राज्यों से उठने वाली मांगों की संभावना एवं केन्द्र सरकार पर इसके दबाव की कल्पना से ही भाजपा भयाक्रांत है।