भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर केंद्रित पुस्तक के प्रथम एवं द्वितीय संस्करण का शनिवार को अनावरण किया गया। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित अनावरण कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।
अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि इन किताबों में प्रधानमंत्री मोदी के कौन से भाषणों को शामिल किया जाए, यह बहुत बड़ी चुनौती थी, क्योंकि उनका हर एक भाषण एक संदेश देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप सभी को यह पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को तुष्टीकरण और वंशवाद की राजनीति से मुक्त कर विकासवाद की राजनीति तक पहुंचाया है।
उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता पर कहा कि यह देश की बड़ी उपलब्धि है। चंद्रमा के साउथ पोल पर विक्रम लैंडर का उतरना, यह दुनिया में पहली बार किसी देश ने किया है, तो हमारे भारत ने किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जिसने मेडिकल की पढ़ाई को अपनी मातृभाषा हिंदी में कराने का काम सबसे पहले किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ पर केंद्रित पुस्तक के प्रथम और द्वितीय संस्करण के अनावरण कार्यक्रम में आपका यह जोश हमारे प्रधानमंत्री जी के अद्भुत नेतृत्व और उनके “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान कर रहा है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री मोदी जैसा नेतृत्व मिला है। आज मैं नहीं, जमाना कहता है… मोदी के नेतृत्व में यह “भारत” का दौर है।