पलामू।जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 15 सितंबर से जिले के सभी प्रखंडों में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल यात्रा निकाली जाएगी।
बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पदाधिकारी एवं कर्मचारी बिना पैसे लिए एक भी काम नहीं कर रहे हैं और फोन भी रिसीव करना उचित नहीं समझते हैं। रात के अंधेरे में थाना एवं खनन विभाग की मिलीभगत से प्रत्येक दिन बालू का अवैध उठाव हो रहा है। जिला अध्यक्ष से आग्रह किया गया कि इस पर कठोर कदम उठाया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ पदाधिकारी षड्यंत्र रच रहे हैं इस सरकार को बदनाम करने के लिए।
जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने सभी बातों को गंभीरता से सुनकर कहा कि सभी मामलों से उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा। जल्द से जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो पूरी स्थिति से प्रदेश के मंत्री को अवगत कराएंगे।
जिला अध्यक्ष ने पंचायत कमिटी की समीक्षा भी की। कहा कि लक्ष्य 2024 को लेकर संगठन का हर कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड में प्रभारी एवं सह प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई।