झुमरीतिलैया (कोडरमा)। तिलैया पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल नौ आरोपियो को हिरासत में लिया है। जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए आरोपियों में चार युवकों पर दो नाबालिक बच्चो का अपहरण कर फिरौती मांगे जाने का आरोप था। जबकि चार युवक बेल टूटी, तथा एक युवक पर अल्पसंख्यक नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था। जेल भेजे गए आरोपियों के बाबत जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इसमें नाबालिक बच्चों के अपहरण कर फिरौती मांगे जाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर रांची पटना रोड स्थित वैशाली प्रेस के निकट से कैप्टन आनंद के चीयर्स आइस (वर्फ) फैक्ट्री से चार युवकों को धर दबोचा।
पहले तो आरोपियों ने अनभीज्ञता जाहिर की, फिर पुलिस ने जब तलाशी लेनी शुरू की तो फैक्ट्री के एक बंद कमरे से दो नाबालिक को बरामद कर जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए आरोपियों में 31 वर्षीय राजन कुमार, 29 वर्षीय अभय कुमार दोनों के पिता अविनाश कुमार तथा 38 वर्षीय राकेश कुमार एवं 45 वर्षीय राजू कुमार दोनों के पिता शिव कुमार साहब पता अंबेर, बिहार शरीफ, जिला नालंदा के नाम शामिल हैं। जबकि अल्पसंख्यक नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पहाड़पुर निवासी आर्यन कुमार यादव को जेल भेजे जाने के अलावा चार अन्य को बेल टूटी पर जेल भेजा गया है।