डोमचांच (कोडरमा)। रेफरल अस्पताल डोमचांच में एक जीएनएम के लापरवाही से एक मासूम बच्चे की मौत का मामला प्रकाश में आ रहा है। माथाडीह निवासी सुनीता देवी पति नारायण राम ने बताया कि अपने बेटी सीमा कुमारी को गुरुवार को दोपहर 12 बजे लेकर आए थे, तो नर्स के द्वारा चेकअप कर फिर घर भेज दिया, फिर बेटी को दर्द होने लगा तो फिर 2 बजे रात अस्पताल पहुंची थी, जिसके बाद जीएनएम विनीता कुमारी ने कहा कि आपकी बेटी का नाॅर्मल डिलीवरी करवा दिया जाएगा। वहीं परिजनों ने जीएनएम पर 10 हजार की मांग कर नाॅर्मल डिलीवरी करवाने की बात कही। जिसके बाद मेरी बेटी को अंदर ले जाया गया और दवा लेने के लिए भेज दिया गया, दवा लेकर आए उसी समय जीएनएम के द्वारा इंजेक्शन लगाया गया, लेकिन हमलोग किसी को अंदर नहीं जाने दिया है।
नाॅर्मल डिलीवरी के दौरान जीएनएम ने बच्चे को हाथ से खींचकर निकाल दिया, जिससे बच्चा मृत जन्म लिया। परिजनों ने बच्चे को लेकर कई प्राइवेट अस्पताल में ले गए, लेकिन कहीं भी बच्चे को एडमिट नही किया एवं बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं देर शाम परिजनों ने रेफरल अस्पताल डोमचांच पहुंचकर जमकर हंगामा किया और अस्पताल के कर्मियों पर लापरवाही व पैसे की मांग करने की आरोप लगाया है। वहीं घटना की सूचना पाकर डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।