पलामू। उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने छत्तरपुर थाना क्षेत्र के एनएच-98 कउवल गांव में छापेमारी कर लगभग 2.20 करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की। इस दौरान कुल 14 हज़ार लीटर अवैध स्प्रिट भी जब्त की गई। इस छापेमारी के दौरान मदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि छत्तरपुर के कउवल गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान जानकारी हुई कि भारी मात्रा में स्प्रिट से अवैध रूप से शराब बनायी जाता है। राजू विश्वकर्मा के मनरेगा से बने पशु शेड में यह धंधा चल रहा था। उसी में मदन इंजीनियरिंग वर्क्स नामक वेल्डिंग दुकान भी चलती है। उसी के आड़ में अवैध शराब बनायी जा रही थी।
छापेमारी कर जब्ती एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी। कार्यवाही लगभग तीन घंटे तक चली, जिसमें लगभग स्प्रिट से भरा हुआ 350 गैलेन व खाली गैलेन भी 20 पीस मिला और 5 प्लास्टिक का ड्राम भी मौके से जप्त किया गया।