कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने 23वीं झारखण्ड राज्य सुब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम पुरे राज्य में रौशन किया है। छात्रों ने 17 स्वर्ण पदक तथा 8 रजत पदक अपने नाम किया है। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में हिमांशु कुमार, संगीत कुमार, मुकेश कुमार, अभिकान्त कुमार, तेजश यादव, उज्जवल राज, कौशल मंडल, दिवाकर यादव, मयंक यादव, आयुष रंजन, राज प्रजापति, सौरव कुमार यादव, पियूष कुमार यादव, दिव्यांशु कुमार यादव, कुमार आदित्य प्रताप, सूरज कुमार, अमलेश कुमार शामिल है। वहीं रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में बीरा यादव, दिलनवाज शेख, जिष्णु पासवान, मयंक कुमार, सिद्धांत अर्णव, पार्थ सिंह, उज्जवल राॅय, अक्षत गुप्ता शामिल है।
धनबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने कोच दिलीप कुमार तथा टीम मैनेजर भुनेश्वर दास के साथ भाग लिया था। छात्रों की इस सफलता पर निदेशक मनीष कपिसमे, अविनाश सेठ, सीइओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अपर्णा सिन्हा, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चैधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चैधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, अमित दास ने सभी सफल छात्रों एवं उनके कोच दिलीप कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।