WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयनगर (कोडरमा)। सावन माह की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी, इस दौरान ओम नमः शिवाय हर हर महादेव बोल बम आदि जयकारे लगे। वहीं ज्योतिषाचार्य के मुताबिक सावन महीने में भगवान शिव की पूजा का महत्व है। जिसमें सोमवार को पूजा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। सावन की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने पदयात्रा किया।
जलाभिषेक के दौरान शिव भक्तों ने बडानो उत्तर वाहिनी बराकर घाट से जल उठाकर कटिया स्थित राम जानकी मंदिर में स्थापित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। वहीं प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस दौरान प्रशासन भी मुस्तैद दिखे। मौके पर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, एसआई जयप्रकाश सिंह, दिलीप यादव, हरेंद्र यादव, सुनील यादव, अशोक यादव, आशुतोष राय, महेंद्र राय समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।