गिरिडीह। बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह स्कूली बच्चे घायल हो गए। बताया गया कि बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव से करीब 10 स्कूली छात्रों को लेकर स्कूल का पिकवेन हजारीबाग के विष्णुगढ़ के गेदा स्थित ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल जा रहा था, इसी क्रम में जब स्कूली वेन बगोदर के संतरूपी पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, तो तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने स्कूली वेन को पीछे से टक्कर मार दिया। इससे छात्रों से भरा स्कूल वैन सड़क किनारे पलट गया। घटना में छह स्कूली छात्र घायल हो गए। थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी आनन फनन में घटनास्थल पहुंचे और ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
दूसरी घटना बगोदर थाना के नेशनल हाईवे के हेसला के समीप हुई। इसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों की पहचान कोलकाता निवासी मो इरफान और मोङ खुर्सिद के रूप में की गई है। दोनों एक ट्रक के चालक और खलासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार हेसला के समीप जीटी रोड में एक कंटेनर ब्रेकडाउन होने के कारण पहले से खड़ा था। इसी दौरान बगोदर से धनबाद जा रहे एक ट्रक ने कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दिया। इसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।