कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज डोमचांच प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी विभागों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रखंड समन्वयक 15वें वित आयोग, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा बीपीओ कार्यालय कर्मी अनुपस्थित थे। जिसपर बीडीओ द्वारा बताया गया कि सभी क्षेत्र भ्रमण में गये हैं। उपायुक्त ने बीडीओ व सीओ को निर्देश दिये कि कार्यालय के सभी कर्मी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा प्रखंड के दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले आमजनों की समस्याओं का समाधान करेंगे। सभी कर्मी कार्यालय में ससमय उपस्थित रहेंगे। वहीं उन्होंने बीडीओ से राशन कार्ड धारी के बारे में जानकारी ली और कहा, राशन से संबंधित मामलों का निस्तारण अपने स्तर से करेंगे।
उपायुक्त ने सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने डोमचांच नगर पंचायत अंतर्गत सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां बच्चों से बात चीत की और बच्चों से उनके पठन-पाठन की जानकारी ली और शिक्षा व्यवस्था के बारे में जाना। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि बच्चों को सरल भाषा में विषयों को समझाएं एवं बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने प्रोजेक्ट रेल के तहत टेस्ट की भी जानकारी ली और कहा कि सभी विषयों का नियमित रूप से टेस्ट लेंगे।
गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण हो: उपायुक्त
उपायुक्त ने रेफरल अस्पताल डोमचांच का औचल निरीक्षण किये। निरीक्षण के क्रम में वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं उन्होंने रेफरल अस्पताल में चिकित्सक बढ़ाने की बात कही और मेडिसिन स्टोर का रजिस्टर बेहतर तरीके से संधारण करने का निदेश दिया। साथ ही नवनिर्मित रेफरल अस्पताल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। वहीं उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ख्याल रखेंगे। मौके पर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, एपीआरओ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी डोमचांच व अन्य मौजूद थे।