WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतगर्त राजा तालाब में बुधवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तालाब में शव को तैरते देख इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मामले की जानकारी मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या किया है, हालांकि मामले की जांच विभिन्न दृष्टिकोण से किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त शव छतरबर के भुनेश्वर पण्डित की है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नही हुई है, शव का पहचान किया जा रहा है।