कटिहार। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार हेमंत कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज सभी पैनल अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी 09 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन में पैनल अधिवक्ता के भूमिका पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पैनल अधिवक्ताओं द्वारा अधिक से अधिक वाद निष्पादन कराने में अपेक्षित सहयोग देने का आश्ववासन दिया गया।
डीएलएसए सचिव एडीजे अनिल कुमार राम द्वारा सभी पैनल अधिवक्ताओं से यह भी समीक्षा की गई। वे अपने स्तर से अधिक से अधिक वाद का निष्पादन कराना सुनिश्चित करे तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार भी अपने स्तर से किया जाय। इस अवसर पर हेमंत कुमार मिश्र, यशश्वी कुमार अग्रवाल, स्वाति साकेत, कुमारी सोनी, सोनम कुमारी, लूसी ग्रे, प्रियंका कुमारी, राजू पोद्दार, भारतेश सहित सभी पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे।
एडीआर भवन में तत्पश्चात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनिल कुमार राम के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर पुनः अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु विचार विमर्श किया एवं संघ अधिक से अधिक वाद निष्पादन कराने में अपेक्षित सहयोग देने का आश्वाशन दिया गया। इस बैटक में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल उपस्थित थे।
उक्त बैठक के पश्चात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनिल कुमार राम के द्वारा आमजनों से अपील किया गया कि 09 सितंबर को व्यवहार न्यायालय, कटिहार एवं बारसोई के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत में दावा वाद, वैवाहिक वाद, विद्युत् वाद, एनआई एक्ट सहित सभी शमनीय वाद एवं बैंक, बीएसएनएल सहित अन्य प्री- लिटिगेशन वादों का निष्पादन किया जाएगा। साथ ही जिनका वाद न्यायालय में लंबित है वे सम्बंधित न्यायालय से यथा शीघ्र सम्पर्क कर अपना वाद समझौता के आधार पर निष्पादन कराये ताकि वाद को 09 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन किया जा सके।