अमड़ापाड़ा(पाकुड़) : अंचल क्षेत्र के आलूबेड़ा गांव के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को जिला प्रशासन एवं बीजीआर कॉल कंपनी के द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच पीवीटीजी के तहत सोलर लैम्प का वितरण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरणवाल शामिल हुए। व इस कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
वही रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में प्रमुख जुहीप्रिया मरांडी, आलूबेड़ा पंचायत की मुखिया सरिता मरांडी ने सांसद, डीसी,बीडीओ सहित अन्य अतिथियों के कलाई पर राखी बाधी.पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक अंतर्गत संचालित कोयला कंपनी बीजीआर के द्वारा सीएसआर के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सजनीपाड़ा, प्राथमिक विद्यालय पाडेरकोला, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खांडोकाटा, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, प्राथमिक विद्यालय बाँधकोई, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पहाड़िया आवासीय विद्यालय डुमरचिर,पहाड़िया आवासीय विद्यालय कुंजबोना के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच सोलर लैम्प का वितरण किया गया।
सांसद एवं उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में संचालित कोल कंपनी का विशेष ध्यान अमड़ापाड़ा एवं लिट्टीपाड़ा में होना चाहिए। ताकि यहां के भोले भाले लोग पिछड़े नहीं रह पाए इसके साथ ही रॉयल्टी से जमा डीएमएफटी फंड से दोनों क्षेत्र का विकास भी होना चाहिए। वहीं आगे कहा कि यहां पर उपस्थित आदिम जन जाति के बच्चें आप अपने साथ अपने समाज के बाकी लोगों का विकास करने के साथ प्रेरणा देंगे। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान के साथ मिल कर यहां की समस्याओं का समाधान करना है। वहीं आगे कहा कि सोलर लेम्प देने का उद्देश्य पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। सोलर लेम्प वितरण एक अंश मात्र है।
आने वाला समय में विस्थापित एवं प्रभावित क्षेत्र के अनेक बेहतर कार्य करना है।मौके पर उपस्थित उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरणवाल,सांसद विजय हांसदा, बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव,झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, मुखिया सरिता मरांडी,बीजीआर के वाइस प्रेसिडेंट अनिल रेड्डी, पीआरओ संजय बेसरा,अंचल कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।