महेशपुर (पाकुड़): महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चीलगांव में पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार लखी सोरेन उम्र 27 वर्ष, पति राजीम हेम्ब्रम उम्र 32 वर्ष ने अपने पारिवारिक विवाद में बुधवार रात्रि करीब डेढ़ बजे लोहे के हासुवा से अपना पत्नी का गला काटकर हत्या कर दिया। मामले की जानकारी मिलते एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम,थाना प्रभारी आनंद पंडित को मिलते ही जेएसआई मुकुल भगत दकबल के साथ गांव पहुंचा एवं लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया।
मामलों की जांच की। उधर घटना के बाद मृतका तीन वर्षीय पुत्र सुमन ल हेम्ब्रम व छह वर्षीय पुत्री मोरिका हेम्ब्रम सहित अन्य स्वजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया है।मृतक के स्वजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर दंपति के बीच डेढ़ वर्ष से विवाद चल रहा था।पति से तंग आकर लखी चार माह पूर्व अपनी मायके धावाडंगाल में जाकर रहने लगी। एक माह पूर्व पति राजिम अपने ससुराल जाकर नाराज पत्नी को समझाकर आपने घर ले आया । कुछ दिन सब ठीक ठाक रहा इसके बाद बुधवार रात को दंपति के बीच कुछ अधिक विवाद हो गया। गुस्से में राजिम ने घर से हथियार निकाल लखी के गर्दन पर वार कर दिया कुछ देर बाद लखी ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी आनंद पंडित ने बताया विगत एक माह पूर्व उसकी पत्नी लखी सोरेन आपसी विवाद में अपना घर धावाडंगाल चली गई थी। इसके पश्चात इसके पति द्वारा सामाजिक सुलहकर एक माह पूर्व उसकी पत्नी लखी सोरेन को समझा बूझकर अपना घर लाया। फिर आपसी विवाद में बीते बुधवार की रात करीब 1:30 बजे उसे लोहे का हसवा से गला रेत कर हत्या कर दिया। हत्या के पश्चात पति राजीम हेम्ब्रम घर छोड़कर फरार हो गया है।थाना प्रभारी ने बताया की लिखित आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटे हुए हैं।एसडीपीओ ने बताया कि पति -पत्नी के बीच के विवाद के कारण घटना हुई है। आरोपित फरार है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करेगी ।