झरिया। बस्ताकोला क्षेत्र अंतर्गत राजापुर परियोजना से निकलने वाले कोयला लदे भारी वाहनों से होने वाली प्रदूषण तथा दुर्घटना को लेकर जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) द्वारा बंद आयोजित किया गया था।
मौके पर पहुंची माननीय झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह तथा क्षेत्रीय महाप्रबंधक जेसी राय की उपस्थिति में हुए वार्ता में निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी।
वाटर स्प्रे मशीन से सडक सफाई:
प्रबंधन मंगलवार तक राजापुर परियोजना से पुराना आर एसपी कॉलेज होते हुए कतरास मोड सड़क की सफाई सुनिश्चित कराएगी ।बीससीएल प्रबंधन वाटर स्प्रेइंग मशीन तथा रोड स्वीपिंग मशीन द्वारा सड़क की सफाई और मेंटेनेंस कार्य प्रतिदिन कराएगी।कोयला लोडेड भारी वाहनों को तिरपाल से ढक कर परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
ये रहे मौजूद:
वार्ता के क्रम में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नागेंद्र यादव, राजापुर परियोजना पदाधिकारी सिंह, जनता मजदूर संघ एरिया 9 के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक, अक्षय लाल यादव, बबलू सिंह, हरेराम कुमार, अभिषेक परमार, कृष्णा यादव, संजय बाउरी, राजू राय आदि मौजूद थे।