कोडरमा। राज्य के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर बुधवार को पुलिस उप-महानिरीक्षक संचार एवं तकनीकी सेवाएं की अध्यक्षता में कोडरमा में तीन अलग-अलग जगहों पर कोडरमा पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कोडरमा के आलावे जयनगर व सतगांवा में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी व सीओ समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए।
ज्ञात हो कि शिविर में ज्यादातर जमीन विवाद की समस्याओं के निपटारे के लिए फरियादियों ने आवेदन किया। कुछ फरियादी ऐसे भी मिले जोकि पिछले जन शिकायत समाधान शिविर में भी आवेदन कर चुके हैं और अबतक उनके मामले का निष्पादन नहीं होने पर पुनः इस बार शिविर में अपनी समस्या रखने पहुंचे थे। शिविर के बारे में एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि लोगों को शिविर का फायदा मिल रहा है। पिछले शिविर से प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई चल रही है। कई मामलों के निष्पादन भी हुए है। उन्होंने कहा जमीन के मामले में कई कागजातों का रिकॉर्ड से मिलान कराया जाता है, इसलिए जमीन मामलों के निष्पादन में थोड़ी विलम्ब हो सकती है।
वहीं एसपी ने बताया कि जन शिकायत समाधान शिविर के तहत शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तरीय विशेष सेल का भी गठन किया गया है। जिसके माध्यम से शिकायतों का निवारण विभिन्न चरणों में किया जाएगा। वहीं बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन कोडरमा 47, पंचायत भवन पूर्वी जयनगर 14 एवं पंचायत भवन शिवपुर सतगांवा 10 कुल 71 आवेदन प्राप्त हुआ।