कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व गतिविधियों के तहत मतदान केंद्रों का समीकरण के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में मतदान केंद्रों की अद्यतन स्थिति, मतदान केंद्रों में सुविधाओं के साथ साथ मतदान केंद्रों के स्थान परिवर्तन पर विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप अपने स्तर से अगले दो दिनों में मतदान केन्द्र से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे।
उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने स्तर पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। हाउस टू हाउस सवे का बीएलओ एप्प में अपलोड करें। वहीं पन्ना सत्यापन करने का निर्देश सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संदीप कुमार मीना, उप निर्वाचन पदाधिकारी हीरा कुमार, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।