पलामू। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह शनिवार की दोपहर पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की विधि व्यवस्था का जायजा लिया व स्वास्थ्य केंद्र में और बेहतर सुविधा बहाल करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रियाज अनवर सहित अन्य कर्मियों को कई निर्देश दिए। साथ ही 30 अगस्त को स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम एवं स्वास्थ्य सहिया की लापरवाही से एक निजी नर्सिंग होम में हुई महिला की एक मौत मामले की पड़ताल की। इस दौरान सिविल सर्जन ने आरोपित एएनएम एवं स्वास्थ्य सहिया एवं मृतक के परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ की।
सिविल सर्जन ने पत्रकारों को बताया कि प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत मामले की जांच की जा रही है, ताकि विधि सम्मत उचित कार्यवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त स्वास्थ्य सहिया को चयन मुक्त करने हेतु जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य केंद्र द्वारा पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एएनएम पर भी जांच हेतु दल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। ममता वाहन के संचालक द्वारा पैसे लेने का मामला आने के बाद ममता वाहन का एमओयू रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है एवं इस घटनाक्रम में जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही होगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि पांकी प्रखंड में चल रहे नर्सिंग होम की जांच करने और उसका प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है। नर्सिंग होम में डॉक्टर मौजूद है या नहीं, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिजन ने पलामू सिविल सर्जन से न्याय की गुहार लगाई है, वहीं सिविल सर्जन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।