WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के समलडीह पंचायत अंतर्गत नारायडीह गांव में रविवार को करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सौरभ कुमार (उम्र 15 वर्ष, पिता नवीन प्रसाद यादव) अपने घर के ही बगल में खेत में शौच करने गया था, इसी दौरान खेत में लगे ट्रांसफार्मर का तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, इलाज के लिए आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया।
वहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में मातम छा गया है।