गिरिडीह। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी में भव्य रोड शो किया। हेमंत सोरेन का रोड शो पूरे ईसरी बाजार में हुआ। इस दौरान उनके साथ राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री हफीजुल हसन और उत्पाद मंत्री सह डुमरी की जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी भी ओपन जीप में रही।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में पांच सितंबर को होने वाले मतदान को देखते हुए हेमंत सोरेन ने पूरा जोर लगा दिया है। लिहाजा, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बेबी देवी के पक्ष में खुद चुनाव मैदान में कूद पड़े और लंबा रोड शो किया। इसमें सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू, बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद समेत डुमरी और जिला जेएमएम के हजारों नेता और कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर रोड शो में हिस्सा लिया।
बाइक रैली में शामिल इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन और गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए। रोड शो को देखने के लिए डुमरी से ईसरी बाजार तक जनसमूह उमड़ पड़ा। लोगों के बीच से भी हेमंत सोरेन और बेबी देवी के समर्थन में नारेबाजी हुई।
इस दौरान मुख्यमंत्री पत्रकारों के हर सवाल को टाल गए। हालांकि, उनकी कमान संभालते हुए सदर विधायक सोनू ने कहा कि डुमरी उप चुनाव सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि, देश के राजनीति को एक दिशा देगा। इसका परिणाम एनडीए को एक तेज झटका होगा। साथ ही कहा कि एनडीए एक देश एक चुनाव के फार्मूले पर काम करने जा रहा है, जो कही से उचित नहीं है।