नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक (एमडी) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचीं। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने नई दिल्ली पहुंची आईएमएफ प्रमुख का पारंपरिक तौर पर स्वागत हुआ।
क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भारत की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी। इस शिखर सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा। जी-20 सदस्य देश वर्तमान में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 फीसदी, वैश्विक व्यापार का 75 फीसदी से अधिक और दुनिया की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भारत को पिछले वर्ष दिसंबर में जी-20 की अध्यक्षता मिली थी। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 10 सितंबर को ब्राजील के राष्ट्रपति को जी-20 अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे। जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।