WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। तेल टैंकर से तेल चोरी करने के मामले में देवघर जिला की मधुपुर थाना पुलिस गुरुवार को कोडरमा पहुंची। जिसके बाद तिलैया थाना पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र स्थित झंडा चौक के समीप संजीव खेतान और अड्डी बंगला निवासी अजय सोमानी उर्फ संजय सोमानी के घर इश्तेहार चस्पा करने पहुंची। दोनों लोगों के घर इश्तेहार चस्पा करने बाद देवघर जिले की मधुपुर थाना पुलिस ने झुमरीतिलैया नगर परिषद और कोडरमा रेलवे स्टेशन में इश्तेहार को सार्वजनिक करने के लिए चस्पा किया।
मामले की जानकारी देते हुए मधुपुर थाना के एएसआई सामंत कुमार ने बताया कि मामला वर्ष 2018 में टैंकर से तेल चोरी करने से जुड़ा है। जिस टैंकर से तेल की चोरी की गई थी उसके मालिक अजय सोमानी उर्फ संजय सोमानी हैं और केयर टेकर संजीव खेतान हैं। एफआईआर के बाद लगातार ये दोनों लोग फरार चल रहे थे।