चंदवारा (कोडरमा)। थाना क्षेत्र स्थित खांड़ी महरभूता के समीप जवाहर घाट तिलैया डैम में मछली मारने गए युवक की हत्या कर डैम में फेंकने का मामला सामने आया है। वहीं युवक की पहचान दिनेश यादव ग्राम जोगीडीह निवासी के रूप में की गई है। मृतक के शरीर में रस्सी बांधकर डैम में डालकर बोट से बांध दिया गया था। घटना को लेकर मृतक के दोस्त लालू शर्मा खाण्डी निवासी ने थाने में आवेदन देकर ताराटांड़ निवासी जिब्राइल अंसारी, इजराफुल अंसारी एवं बारिश मियां, परिसाज अंसारी एवं अन्य पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
वहीं आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते रात वह अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था। जहां उसके दोस्त दिनेश यादव जौगीडीह निवासी को उपरोक्त लोगों ने मारपीट करते हुए हत्या कर पानी में फेंक दिया। आवेदन में कहा है कि वह अपने साथी दिनेश यादव, रामदेव यादव, मलू यादव गुजरात में एक साथ पोकलेन चलाते थे। इसी दौरान हम सभी में दोस्ती हुआ। जुलाई महीना में सभी घर आए थे। सभी को पुनः 6 सितंबर को वापस गुजरात जाना था। इसी दौरान हम सभी दोस्त मछली खाने की योजना बनाई। रात में चारों दोस्त माहरभुता जवाहर डैम मछली पकड़ने वोट लेकर डैम गए।
तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गया। हम लोग डैम में बने केज पर बारिश से बचने के लिए छिप गए। जहां ताराटांड़ निवासी जिब्राइल अंसारी, इजराफुल अंसारी, बारिश मियां, परिसाज अंसारी एवं अन्य लोग सभी मिलकर हम चारों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमलोग वहां से बचकर भागने का प्रयास किया। तभी दिनेश यादव व मालू यादव को पकड़ लिए और मारपीट करने लगे। मौत होने के बाद दिनेश यादव को डैम में फेंक दिया जबकि मालू यादव को केज के रूम में बंद कर दिया। घटना स्थल को लेकर थाना प्रभारी नीतिश कुमार, एएसआई राजेंद्र राणा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं केज रूम में बंद युवक को भी अपने साथ ले गए। घटना के संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया की तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।