झरिया । झरिया में बढते प्रकोप से श्वेता देवी की मौत। विभाग की लापरवाही उजागर । स्थानीय लोगों की माने तो नगर निगम द्वारा फोगिंग कार्य दम तोडता नजर आ रहा है। झरिया के वार्ड 47 अंतर्गत लोदना मल्लाह पट्टी में एक महिला श्वेता उर्फ खुशबू देवी की मौत दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में हो गई। खुशबू देवी को पिछले कुछ दिनों से तेज़ बुखार था।परिजनों ने पहले उसे धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज़ के लिए दुर्गापुर रेफ़र कर दिया। इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई ।परिजन व स्थानीय लोगों के अनुसार डेंगू के कारण उसकी मौत हुई।मुहल्ले के लोगों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में साफ सफाई की व्यस्था चौपट है। निगम का कोई कर्मचारी इस क्षेत्र में महीनों तक झाकने तक नहीं आता है। जिसके कारण यहां अधिकांश घरों के लोग बीमारी के चपेट में है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुची, ली सैंपल:महिला की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ विभाग हरकत में आया।विभाग ने चासनाला से एक टीम लोदना के मल्लाह पट्टी भेजा। टीम ने डेंगू की आशंका पर मोहल्ले के सभी घरों में जमा पानी के कंटेनर की जांच पड़ताल शुरू की। साथ ही एन एस1 एंटीजन किट के माध्यम से स्थानीय लोगो में मलेरिया व डेंगू की जांच शुरू की।चासनाला स्वास्थ्य केंद्र के अवधेश कुमार ने बताया कि लोगो का ब्लड सैंपल लिया गया है।जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल कुछ घरों मे जमा हुए पानी में मच्छरों का लार्वा देखने को मिला है। जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
घर के पानी में लारवा, तो बजबजाती नालियों में क्या:स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय लोगों के घर रखा पानी का जांच किया गया । जिसके बाद कहा गया कि पानी में डेंगू का लारवा( अंश) पाया गया । जिसपर स्थानीय लोगों ने सवाल खडा करते हुए आरोप लगाया कि घर का पानी में लारवा मिला । जबकि घर में साफ सफाई की व्यवस्था है। वहीं लोगों ने आरोप लगाते हुए कहाकि स्वास्थ्य विभाग को घर का पानी नजर आता है। लेकिन निगम की लापरवाही से मुहल्ले में जमा गंदगी से बजबजाती नालियां स्वास्थ्य विभाग को नजर नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग निगम की काली कारतुत पर पर्दा डालने का काम कर रहा है।