झरिया। श्री रानी सती मंदिर लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित तीन दिवसीय भादो अमावस्या की बैठक मंदिर परिसर में द्वारका प्रसाद गोयनका की अध्यक्षता में बैठक हुई ।जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादो अमावस्या महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया l बैठक में अरुण झुनझुनवाला, प्रकाश झुनझुनवाला, नथमल अग्रवाल,
छेदी तुलस्यान, सत्यनारायण भोजगढ़िया, नरेश अग्रवाल, अनिल खेमका, गोपाल अग्रवाल, अनिल चौधरी, संदीप कटेसरिया, संदीप सांवरिया, बृजमोहन अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, आलोक अग्रवाल नरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
महोत्सव में बहेगी भक्ति ब्यार:
श्री राणी सती दादी जी का भादो अमावस्या महोत्सव का भव्य आयोजन झरिया श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है । दिनांक 13 सितम्बर को प्रात 09:00 बजे दादी जी का भव्य मंगल पाठ का अयोजन किया गया है। सुप्रसिद्ध मंगल पाठ वाचक आकाश परिचय गिरिडीह। 14 सितम्बर को प्रातः 9:00 बजे श्री राणी सती दादी जी की कलश शोभा यात्रा एवं श्री राणी सती दादीजी की ध्वजा यात्रा का अयोजन होगा। दिनांक 14 सितम्बर को संध्या 07 बजे से राणी सती दादी जी का अलौकिक श्रृंगार , अखंड ज्योत एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। दिनांक 15 सितम्बर को अमावस्या को प्राते 05 बजे मंगला आरती तत्पश्चात पूजन सावमानी भोग,बुंदिया भोग, खीर पूडॉ भोग 10 बजे एवं संध्या 06 बजे फूलो का भव्य अलॉकिक श्रृंगार एवं छपन भोग का अयोजन किया जायेगा।