जितेन्द्र दास
पाकुड़। पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित जिदातो बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने प्रतिभा सम्मान सह शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर महतो, महासचिव रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर मैट्रिक, इंटर में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इसके अलावा खेल एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के खिलाड़ियों, उत्कृष्ट परीक्षाफल प्राप्त करने वाले विद्यालयों के हेडमास्टरों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने ‘नई शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थियों के लिए उपयोगी’ शैक्षिक संगोष्ठी विषय पर विचार रखते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर महतो ने कहा कि वर्तमान परिवेश में नई शिक्षा नीति विद्यार्थी हित में है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को विषय चयन की बाध्यता से मुक्ति मिल जाएगी।साथ ही उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी आसानी होगी। दिवाकर महतो ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति तो बना रही है लेकिन शिक्षा बजट मात्र 60 करोड़ का है।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पुस्तकालय और प्रयोगशाला की स्थिति चिंताजनक है।कहा इन क्षेत्रों में सरकार को ध्यान देना चाहिए व्यवस्था दुरुस्त होने से भविष्य में बच्चों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों के प्रति समर्पण का भाव रखना होगा तभी बच्चों का भविष्य बेहतर होगा।साथ ही इससे शिक्षकों का भी मान बढ़ेगा।इसके पहले स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। इसमें सैकड़ों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया।