झरिया। जामाडोबा शाश्त्री नगर निवासी सह झरखड़ किन्नर समाज के अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर श्रीकृष्ण छठीयारी के अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरि कृतन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कीर्तन मंडली आकर्षक का केन्द्र थी केंदुआ की कीर्तन मंडली आरती एंड पार्टी वही भैरा, जामाडोबा, जयरामपुर, आदि की शामिल है। कृतन के अवसर पर समाज के लोगो भजन कृतन प्रस्तुत कर नृत्य कला का प्रदर्शन किया है।
शामिल होने के लिए किन्नर पंजाब से मंजू किन्नर, करिश्मा किन्नर धनबाद जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर उपस्थित थे। माथा टेकने झरिया के विधायक पूर्णिमा सिंह पहुच कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर एवम झारखड़ चुनाव आइकॉन स्वेता किन्नर ने सरकार से मांग किया है की जिला में कर्मचारियों की कमी हो गई हैं। जिससे हमारा भी रोजगार प्रभावित हो गया है। नई कम्पनियों को जिले में कारोबार करने का मौका दिया जाये।
उन्होंने कहा है की सरकार ने किन्नर को ओबीसी आरक्षण में शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य है, परन्तु हम लोगों में जाति का बटवारे नही करे हम सभी लोग एक ही समुदाय किन्नर समाज के है। साथ ही भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सहित भारी संख्या में लोग पहुचे।आयोजक मंडली में शामिल है प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी,रेखा किन्नर, काजल किन्नर,रखी किन्नर, निर्मला किन्नर, कलावती किन्नर आदि।