झरिया । धनबाद-झरिया मुख्य मार्ग पर कतरास मोड़ स्थित शराब दुकान के समीप गुरुवार को तेज़ रफ़्तार हाइवा ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे युवक को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। युवक की पहचान आरएसपी कॉलेज के बीएड फ़ाइनल ईयर के छात्र विवेक ओझा के रूप में हुई है। युवक का दाहिना हाथ भी बुरी तरह से चोटिल हो गया। खून से लथपथ युवक को स्थानीय लोगों ने धनबाद एसएनएमसीएच भेज दिया । जहां उसका इलाज़ चल रहा है। इधर हाइवा चालक मौके का फायदा उठा कर भाग निकला। झरिया पुलिस घटना स्थल से बाइक को ज़ब्त कर थाना ले आई है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
नाबालिग हाथों में हाइवा और ट्रक
बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 के राजापुर परियोजना से निकलने वाले हाइवा और ट्रक नाबालिग और नौसिखियों के हाथों में होते है। जल्दी ट्रीप लगाने के चक्कर में रफ़्तार बेलगाम होती है। इनके पास न तो भारी वाहन चलाने का लाइसेंस है और ना ही ड्राइविंग की सूझबूझ और परिपक्वता। ऐसे में दुर्घटना होने का भय हमेशा रहता है। इसके बावजूद रफ़्तार पर लगाम कसने के लिए प्रशासन गंभीर नहीं है। जिस के कारण ऐसे ट्रक व हाइवा चालकों का मनोबल सातवें आसमान पर होता है।. नतीजतन आए दिन सड़क पर लोग इसके शिकार होकर अपनी जान तक गवां रहे है।