कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के करमा निवासी एक व्यक्ति अपने पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर गुरुवार को डीसी कार्यालय के बाहर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया। सुबह करीब 11 बजे डीसी कार्यालय के बाहर अचानक एक व्यक्ति के द्वारा शरीर पर पेट्रोल छिड़कने और माचिस जलाने का प्रयास करते देख डीसी कार्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मी ने दौड़कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा। इसके बाद पुलिस के द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने पहुंचे व्यक्ति की पहचान करमा निवासी 45 वर्षीय सुरेश दास पिता स्व. रूपलाल दास के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेश दास ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उनके पड़ोसी नारायण दास से कुआं की पानी निकासी को लेकर विवाद चल रहा है।
जिसका मामला एसडीओ कोर्ट में भी पहुंचा था। लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले नारायण दास ने करमा में आकर मकान का निर्माण किया। इस दौरान उनके द्वारा नारायण दास को अपने कुएं से घर निर्माण में पानी दिया गया। सुरेश दास ने आरोप लगाया है कि नारायण दास और उसके परिवार के लोग उसे जान मारने की भी धमकी देते हैं। इस मामले को लेकर न्याय नहीं मिलने पर वह गुरुवार की सुबह आत्मदाह करने उपायुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचा था।